विंडीज के खिलाफ 3-1 से वनडे सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें टी-20 सीरीज जीतने पर भी हैं। 4 नवंबर कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। 7 नवंबर को दिवाली है और दिवाली से पहले ही पांड्या परिवार दिवाली मना सकता है, चूंकि उन्हें एक बड़ी ख़ुशख़बरी मिल सकती है। चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है वो बड़ी ख़ुशख़बरी।
क्रुणाल पांड्या कर सकते हैं अपना इंटरनेशनल डेब्यू
हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को विंडीज के खिलाफ चुनी गई टी-20 टीम में शामिल किया गया है और ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्हें टी-20 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। लिहाजा इस बार उन्हें और उनके परिवार को उम्मीद है कि दिवाली से पहले ख़ुशख़बरी आएगी और उनका दूसरा बेटा भी देश के लिए खेलेगा।
अपनी पत्नी को लकी मानते हैं क्रुणाल
बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में क्रुणाल की अपनी गर्लफ्रेंड मुंबई की पंखुडी शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और पिछले ही IPL की नीलामी में वो सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर थे। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 8.8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। क्रुणाल के घरेलू क्रिकेट करियर पर एक नजर डाले तो वो लिस्ट-ए के अब तक खेले 43 मैचों की 41 पारियों में वो 34 की औसत से 1249 रन बना चुके हैं और 47 विकेट भी चटका चुके हैं। वहीं उन्होंने अभी तक एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 2 विकेट और 23 रन बनाए हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat