ब्रेकिंग:

मंत्री नन्दी ने बैंकिंग लीडरशिप समिट एंड अवार्ड्स 2025 में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी सोमवार को होटल ताज लखनऊ में इंडियन इनवेस्टर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित 10वें बैंकिंग लीडरशिप समिट एवं अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। जिसमें मंत्री नन्दी ने बैंकिंग सेवा और उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राष्ट्रीय बैंकों के अधिकारियों एवं प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देते हुए विभिन्न उद्योगों में हजारों करोड़ का निवेश करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक उच्च-विश्वास और उच्च-दक्षता वाला औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र बना रहा है जो वैश्विक मानकों पर पूरी तरह खरा उतरेगा।

उद्घाटन सत्र को टीजीआई एसएमई कैपिटल, मुंबई के सीईओ एवं मैनेजिंग पार्टनर अजय ठाकुर ने संबोधित किया। 

कैनरा बैंक के अजित कुमार मिश्रा ने बताया कि उनका बैंक उत्तर प्रदेश को वर्ष 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में पूर्ण सहयोगी है।

रेडिको खेतान के साकेत ने प्रति व्यक्ति आय में जीडीपी से भी तेज वृद्धि को राज्य की बढ़ती क्रय शक्ति का प्रमाण बताया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अजय खन्ना तथा बैंक ऑफ इंडिया के अमरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना तथा अन्य एमएसएमई योजनाओं में सहज और त्वरित वित्त पोषण की जानकारी दी।

इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह ने डिजिटल लेंडिंग, औद्योगिक क्रेडिट के आधुनिकीकरण तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की औद्योगीकरण में निर्णायक भूमिका पर जोर दिया।

अदाणी ग्रुप, रेडिको ग्रुप, अमूल, मानसिंह गोयल ग्रुप, नवभारत डिफेंस सिस्टम सहित अनेक प्रमुख संस्थानों को उद्योग एवं कॉरपोरेट उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए गए।


बैंकिंग श्रेणी में कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक आदि ने विभिन्न श्रेणियों में सर्वोच्च सम्मान प्राप्त किए।

व्यक्तिगत पुरस्कारों में अमरेंद्र कुमार, अजित कुमार मिश्रा, ब्रजेश कुमार सिंह सहित अनेक वरिष्ठ बैंकरों को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ अधिकारी घोषित किया गया।

इंडियन इन्वेस्टर्स फेडरेशन, उत्तर प्रदेश राज्य परिषद के अध्यक्ष आर.के. शरण एवं उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता श्रीवास्तव ने सभी सम्मानित अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी आंगतुकों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया !

Check Also

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट : भारतीय रेलवे के माध्यम से क्षेत्रीय पहचान का उत्सव मनाना

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारतीय रेलवे की ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ (ओएसओपी) योजना स्थानीय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com