ब्रेकिंग:

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश ने एसआईआर की प्रगति समीक्षा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त निर्वाचन जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर कार्य के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गणना प्रपत्रों के संग्रह एवं डिजिटाइजेशन के कार्य में लगे सभी कार्मिकों को प्रोत्साहित करते हुए ससमय कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि गणना प्रपत्रों के संग्रह एवं डिजिटाइजेशन के कार्यों में लगे कार्मिक की कार्य निष्ठा तथा मेहनत से प्रदेश में अब तक 11.95 करोड़ से अधिक (लगभग 77 प्रतिशत) मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है, जिसमें 18,582 बीएलओ द्वारा शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपील की है कि ऐसे मतदाता जिन्होंने अभी तक अपना गणना प्रपत्र बीएलओ को उपलब्ध नहीं कराया है, वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द से भरा हुआ गणना प्रपत्र अपने बीएलओ को उपलब्ध करा दें।

Loading...

Check Also

बीबीएयू में शिक्षाविदों, तकनीकी कार्यक्रम समिति तथा एएनआरएफ के कार्यक्रम अधिकारियों के संवाद सत्र का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में सोमवार 1 दिसंबर को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com