ब्रेकिंग:

लखनऊ प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर निगम सफाई व्यवस्था को लेकर किया औचक निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा नगर निगम लखनऊ के जोन 8 के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल भी उनके साथ मौजूद रहीं। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था की खराब स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर जोनल अधिकारी विकास सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी और एसएफआई श्रीमती मीरा राव सहित सभी संबंधित के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

प्रभारी मंत्री सर्वप्रथम जोन 8 के खरिका प्रथम वार्ड में पहुंचे, जहाँ तेलीबाग, सुभानी खेड़ा, देवी खेड़ा और मोहारीबाग क्षेत्रों में नालियों में समय पर सफाई न होने और सड़कों पर गंदगी पाए जाने पर अधिकारियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी। महापौर श्रीमती खर्कवाल ने भी सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति और ड्रेस कोड का पालन न होने पर असंतोष जाहिर किया। इसके बाद मंत्री ने खरिका द्वितीय वार्ड का दौरा किया, जहाँ उन्होंने काशीराम कॉलोनी में जलनिकासी और सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।

सुरेश कुमार खन्ना इसके बाद जोन 8 के इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड पहुंचे जहां स्थित ईश्वरी खेड़ा गांव में भी स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड के चिल्लावाँ बाजार, अमौसी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मंत्री को कई समस्याएं दिखाई दीं। यहां स्ट्रीट लाइटें खराब मिलीं और नाला उफनता पाया। जोन 8 के राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड, नटकुर में सफाई व्यवस्था अपेक्षाकृत बेहतर पाई गई। स्थानीय लोग व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।

निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, श्रीमती नम्रता सिंह, चीफ इंजीनियर सिविल महेश वर्मा, जोनल अधिकारी विकास सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी, अधिशासी अभियंता शीला श्रीवास्तव, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के सुनील कुमार मिश्र सहित नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

जन शिक्षण संस्थान द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com