ब्रेकिंग:

विश्व एड्स दिवस पर आज शहर में लगभग 2500 युवा विद्यार्थियों ने किया Walkathon में प्रतिभाग

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सोमवार 1 दिसंबर 2025 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा वृहद जन जागरूकता कार्यक्रमों के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर से हजरतगंज चौराहे तक Walkathon आयोजित की गई।

लगभग 2500 विद्यार्थी जो कि लखनऊ शहर के अलग अलग महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों और NCC इकाइयों से जुड़े है, ने भाग लिया। Walkathon लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ हुई और के डी सिंह बाबू स्टेडियम, परिवर्तन चौक होते हुए हजरत गंज पहुंची और वापस विश्वविद्यालय पहुंच कर सम्पन्न हुई। Walkathon ko उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक रविंद्र कुमार और लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना तथा कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक रविंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एच आई वी एड्स और इस से जुड़े विषय के बारे में जानकारी होना एक जागरूक युवा को पहचान है।

Walkathon के उपरांत जनपद सीतापुर से आए एक जादू का प्रोग्राम भी किया गया, जिसमें जादूगर मुन्ना एंड पार्टी द्वारा जादू के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया गया और जागरूकता परक संदेश भी दिए गए। इसके साथ ही कई अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त लखनऊ विजय विश्वास पंत भी सम्मिलित हुए और अपने हाथों से राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया। मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार पाकर जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्मिकों के चेहरे खिल उठे।

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ गीता अग्रवाल, दिनेश सिंह, डॉ संजय सोलंकी,अनुज दीक्षित, डॉ अमरेंद्र सिंह, पवन चंदेल, नरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

Loading...

Check Also

सीएम मोहन यादव के बेटे डॉ अभिमन्यू यादव ने डॉ. इशिता पटेल से सामूहिक विवाह में सादगी से किया विवाह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, उज्जैन : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के छोटे बेटे …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com