ब्रेकिंग:

शिक्षा मानवता का संस्कार है, न कि हिंसा का : योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा मंत्री – उप्र

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लखनऊ में आयोजित भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स डायमंड जुबली एवं 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी (ग्रैण्ड कैम्प फायर) कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रतिभाग कर स्काउट्स-गाइड्स और विभिन्न राज्यों से आए युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षा के वास्तविक स्वरूप, राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका और समाज के प्रति कर्तव्यबोध को प्रमुखता से रेखांकित किया।

मंत्री उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि संस्कारों का विकास करना है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में डॉक्टरों ने अपने दायित्व को सर्वोपरि रखते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर मरीजों को बचाया। यह उस शिक्षा का संस्कार था जिसने उन्हें मानवता के प्रति समर्पित रखा। उन्होंने उपस्थित युवाओं से सवाल किया कि वही शिक्षा कैसे किसी को हिंसा, आतंक या नफरत की राह पर मोड़ सकती है। यह आज की सबसे बड़ी चुनौती है, जिसे युवाओं को समझना होगा और सत्य, करुणा व राष्ट्रभक्ति आधारित शिक्षा को अपनाना होगा।

मंत्री उपाध्याय ने कहा कि यह जम्बूरी कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रप्रेम की ऊर्जा भरेगा और स्वामी विवेकानंद के उस कालजयी संदेश को साकार करेगा, जिसमें उन्होंने युवाओं से ‘भारत को इष्ट देव और भारत माता को इष्ट देवी’ मानकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रांतों से आए हजारों प्रतिभागियों ने लखनऊ की धरती को ‘लघु भारत’ में बदल दिया है। ऐसा दिव्य और भव्य आयोजन न केवल अनुशासन और एकता का प्रतीक है, बल्कि भावी पीढ़ी को सही दिशा देने वाला प्रेरक अवसर भी है।

Check Also

मणिकर्णिका घाट के पुनर्निर्माण को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर नगर विकास मंत्री शर्मा ने दिया कड़ा जवाब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com