ब्रेकिंग:

रेलवे बोर्ड सदस्य हितेन्द्र मल्होत्रा द्वारा भोपाल मंडल में यात्री सुविधाओं एवं विकास कार्यों का निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भोपाल : पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल में शुक्रवार 28 नवम्बर को सदस्य (परिचालन एव व्यवसाय विकास, रेलवे बोर्ड हितेन्द्र मल्होत्रा द्वारा प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक/प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कुशाल सिंह, मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में भोपाल, रानी कमलापति, निशातपुरा एवं मंडीदीप रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं, सुरक्षा प्रबंधन, स्टेशन विकास, स्वच्छता, चल रहे परियोजना कार्यों एवं मंडल स्तर पर संचालित परिचालन व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर, एस्केलेटर/लिफ्ट, पेयजल व्यवस्था, यात्री सूचना प्रणाली, शौचालयों, पार्किंग क्षेत्र एवं ट्रेन संचालन से जुड़े प्राविधिक बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने मंडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्री सुविधाओं में और सुधार के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य सुनिश्चित किए जाएं।

मल्होत्रा ने कार्यालय सभागृह में भोपाल मंडल में चल रहे निर्माण एवं आधुनिकीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक भी की तथा समयबद्ध एवं उच्च गुणवत्ता वाले कार्यों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सुरक्षा मानकों का पालन, कर्मचारियों की कार्यप्रणाली तथा विकास कार्यों की विधिवत जानकारी ली।

इस दौरान प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक/प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कुशाल सिंह, डीआरएम पंकज त्यागी, ओएसडी मल्लेला श्रीकांत, अपर मंडल रेल प्रबंधक अभिराम खरे व योगेन्द्र बघेल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित मालवीय एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Check Also

एसोचैम द्वारा आयोजित 5वें ग्रीन एनर्जी एण्ड सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव में सम्मिलित हुए मंत्री नन्दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शुक्रवार को होटल सेंट्रम, लखनऊ में एसोचैम द्वारा आयोजित …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com