ब्रेकिंग:

दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में संविधान दिवस पर आयोजित हुयी संगोष्ठी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा महानिदेशक संस्थान के संरक्षण व प्र0अपर निदेशक सुबोध दीक्षित के मार्ग निर्देशन में को, ” भारतीय संविधान दिवस ” के अवसर पर संस्थान के बुद्धा सभागार में, एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

समारोह के आयोजन के अवसर पर प्र0अपर निदेशक सुबोध दीक्षित द्वारा संस्थान के समस्त अधिकारियों/कार्मिकों तथा संस्थान प्रांगण में आयोजित हो रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लगभग 200 प्रशिक्षु प्रतिभागियों को, संकल्पबद्धता के साथ, भारतीय संविधान की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात एक संक्षिप्त वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत संविधान निर्मात्री समिति के समस्त सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ संस्थान के प्रमुख संकाय अधिकारियों द्वारा, भारतीय संविधान और भारत की प्रजातांत्रिक प्रणाली पर प्रासंगिक व उपयोगी विचार प्रकट किए गए।

सुबोध दीक्षित ने भारतीय संविधान में वर्णित उन प्रमुख बिन्दुओं यथा – नीति निर्देशक तत्व, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह हमारा संविधान विश्व का इसलिए सर्वश्रेष्ठ संविधान है कि इसके अन्तर्गत सभी धर्मों व सभी वर्गो तथा जातियों के उत्थान हेतु समुचित एवं यथोचित स्वतंत्रता तथा व्यवस्था का प्रावधान किया गया है।

आयोजन के प्रबंधन के दृष्टिगत संस्थान के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा है। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मार्गदर्शन मे विभिन्न विषयों पर प्रतिभागियो को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

Check Also

मणिकर्णिका घाट के पुनर्निर्माण को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर नगर विकास मंत्री शर्मा ने दिया कड़ा जवाब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com