ब्रेकिंग:

रेलवे द्वारा श्रद्धालु – सुविधा हेतु श्री राम मंदिर प्रांगण से आरक्षित तथा अनारक्षित टिकट काउंटर की सुविधा प्रारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अयोध्या : अयोध्या श्री राम मंदिर में श्रद्धालुओं को ट्रेनों की जानकारी एवं टिकट की सहज उपलब्धता हेतु उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटर की सुविधा का प्रारम्भ की गई। इन काउंटरों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में ही रेल यात्रा के लिए टिकट प्राप्त करना संभव हो सकेगा।

इस नयी सुविधा का शुभारंभ महासचिव, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, चंपत राय के द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रथम यात्री के रूप में प्रथम टिकट चंपत राय ने अपनी रेल यात्रा का अयोध्या कैंट से दिल्ली हेतु बुक करवाया।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ, कुलदीप तिवारी भी उपस्थित रहे, उन्होंने मंदिर ट्रस्ट और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ इस पहल के महत्व और श्रद्धालुओं के लिए उपयोगिता को साझा किया। यह सुविधा तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा, आवागमन एवं सेवा को ध्यान में रखते हुए स्थापित की गई है​।

विशेष :

अनारक्षित एवं आरक्षित दोनों श्रेणी की रेल टिकट की सुविधा उपलब्ध है।

तीर्थयात्रियों के लिए QR कोड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है।

तीर्थयात्रियों को मंदिर के परिसर मे ही ट्रेन संबंधी जानकारी व तत्काल टिकट मिल सकेंगे।

यह पहल मंदिर ट्रस्ट के सहयोग एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप की गई है​।

यह सुविधा श्री राम मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी और रेलवे की सेवा सहज व सुगम बनेगी।

Check Also

मणिकर्णिका घाट के पुनर्निर्माण को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर नगर विकास मंत्री शर्मा ने दिया कड़ा जवाब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com