ब्रेकिंग:

एक्सेल एंटेरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की फ़िल्म ‘120 बहादुर’ 21 नवंबर को होगी रिलीज़

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : शौर्य और साहस की ऐतिहासिक गाथा अब सीधे जवानों के दिलों तक पहुंचेगी। भारत के एक्ज़ीबिशन और डिस्ट्रिब्यूशन के क्षेत्र में एक अनूठी पहल करने जा रही है फ़रहान अख़्तर स्टारर फ़िल्म ‘120 बहादुर’। पिक्चरटाइम के अत्याधुनिक मोबाइल सिनेमा नेटवर्क के ज़रिए ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब रिलीज़ के साथ ही देशभर के डिफ़ेंस सिनेमाघरों में किसी फ़िल्म का प्रदर्शन किया जाएगा और यह सम्मान ‘120 बहादुर’ को मिला है। देश और दुनिया भर में 21 नवंबर को रिलीज़ हो जा रही फ़िल्म ‘120 बहादुर’ सशस्त्र बलों के लिए बने 800 सिनेमाघरों में विशेष तौर पर प्रदर्शित की जाएगी।

पिक्चरटाइम को अपनी इस ऐतिहासिक पहल में जेनसिंक ब्रैट मीडिया का सहयोग प्राप्त हुआ है। पिक्चरटाइम के संस्थापक और सीईओ सुशील चौधरी ने इस अनोखी पहल पर कहा, “अपने आप में अनूठी व ऐतिहासिक किस्म की इस फ़िल्म का लक्ष्य मनोरंजन उद्योग और भारतीय सशस्त्र बलों के बीच की दूरियों को कम करना और दोनों को पहले से और क़रीब लाना है।”

एक्सेल एंटरटेनमेंट के सीईओ विशाल रामचंदानी ने इस ख़ास मौके पर कहा,“120 बहादुर को बनाने का असली मक़सद हमारी सेना के साहस, समर्पण और बलिदान का सम्मान करना है।”

रेज़ांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित इस फ़िल्म में राशि खन्ना, स्पर्श वालिया, विवान भटेना, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप, साहिब वर्मा, अंकित सिवाच, देवेंद्र अहिरवार, आशुतोष शुक्ला, ब्रिजेश कर्णवाल, अतुल सिंह तो सीनियर अफ़सरों के रूप में अभिनव देव और एजाज़ ख़ान भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

‘120 बहादुर’ का निर्देशन रजनीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है जबकि इस फ़िल्म का निर्माण फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) द्वारा साझा रूप से किया गया है।

यह फ़िल्म इसी महीने यानी 21 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है।

Loading...

Check Also

आनंद एल. राय की फिल्म “तेरे इश्क में” का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च, भूषण कुमार का शानदार सहयोग

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : इंतज़ार अब खत्म हो गया है। टीज़र और इसके …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com