ब्रेकिंग:

आनंद एल. राय की फिल्म “तेरे इश्क में” का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च, भूषण कुमार का शानदार सहयोग

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : इंतज़ार अब खत्म हो गया है। टीज़र और इसके सोलफुल म्यूज़िक को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद, ‘तेरे इश्क में’ के मेकर्स आनंद एल. राय और भूषण कुमार ने इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक का ऑफ़िशियल ट्रेलर जारी कर दिया है। धनुष और कृति सेनन की मुख्य भूमिकाओं वाली यह कहानी शंकर और मुक्ति की कच्ची, भावुक और अनपेक्षित दुनिया में और गहराई से ले जाती है। एक ऐसी प्रेम कहानी जो तर्क, समय और किस्मत—तीनों को चुनौती देती है।

नए दृश्यों में फिल्म के मुख्य विषय प्यार, खोना और दोबारा उभरना को बहुत प्रभावशाली तरीके से दिखाया गया है। ये दृश्य कहानी के गहरे और डार्क फेज को सामने लाते हैं, जिनकी झलक सिर्फ टीज़र और गानों में मिली थी। आनंद एल. राय की अलग अंदाज़ वाली कहानी कहने की शैली, और हिमांशु शर्मा व नीरज यादव की भावनाओं से भरी लेखन कला मिलकर एक दमदार सिनेमाई अनुभव तैयार करती है।

इस कहानी के केंद्र में है ए. आर. रहमान का हाल ही में जारी किया गया साउंडट्रैक, जिसने पहले ही दर्शकों के दिलों को छू लिया है और फिल्म की रिलीज़ के लिए माहौल बना दिया है।

गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येल्लो प्रस्तुत करते हैं ‘तेरे इश्क में’। फिल्म के निर्माता हैं आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, निर्माता भूषण कुमार और कृष्ण कुमार। फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है और लेखन हिमांशु शर्मा और नीरज यादव हैं। यह ए. आर. रहमान की संगीतबद्ध फिल्म है, जिसके गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
यूट्यूब लिंक: https://youtu.be/9AJsFRNJGZ8?si=gF9zxUOOgGDM5G-2

धनुष और कृति सेनन स्टारर यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनिया भर में रिलीज़ होगी।

Loading...

Check Also

किताबों की दुनिया में “सुशी सक्सेना की पुस्तकों पर चर्चा” कार्यक्रम का हुआ सफलता पूर्वक हुआ आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : बीती रात्रि 9 बजे किताबों की दुनिया में सुशी सक्सेना …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com