
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शनिवार 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स एवं खेल अनुभाग का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में खेल अनुभाग के निदेशक एवं कार्यक्रम आयोजक प्रो. के. एल. महावर, सहायक निदेशक डॉ. मनोज कुमार डडवाल, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. शिल्पी वर्मा, प्रो. बी.एस. भदौरिया, प्रो. नरेन्द्र कुमार, प्रो. बी.सी. यादव, डॉ. नन्द किशोर मोरे, डॉ. पवन कुमार चौरसिया, डॉ. ओ.पी. सैनी सहित विश्वविद्यालय के कई शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat