ब्रेकिंग:

किताबों की दुनिया में “सुशी सक्सेना की पुस्तकों पर चर्चा” कार्यक्रम का हुआ सफलता पूर्वक हुआ आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : बीती रात्रि 9 बजे किताबों की दुनिया में सुशी सक्सेना की पुस्तकों पर चर्चा कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम श्रीराम सेवा साहित्य संस्थान भारत के मंच पर किया गया। इस कार्यक्रम में लेखिका सुशी सक्सेना और संस्थापिका दिव्यांजली वर्मा मौजूद थीं। इस अवसर पर साहित्य, कला और संस्कृति जगत से जुड़े अनेक विद्वान, लेखक और पाठक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सुशी सक्सेना की पुस्तकों पर चर्चा की गई जो कि साहित्य, विज्ञान और राजनीतिक विषयों पर आधारित हैं। सुशी सक्सेना की रचनाओं में नारी जीवन, सामाजिक यथार्थ, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मानवीय संवेदनाओं के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा हुई। उनकी लेखनी सरल भाषा में गहरी बात कहने की क्षमता रखती है, जो हर वर्ग के पाठक से सीधा संवाद करती है। कार्यक्रम के दौरान लेखिका ने अपनी लोकप्रिय पुस्तकों के अंशों का वाचन किया गया और कुछ कविताएं सुनाईं। श्रोताओं ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिक्रियाएँ साझा कीं।

अंत में दिव्यांजली वर्मा ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी उपस्थित महानुभावों को विदाई दी और सुशी सक्सेना की लेखन शैली और उनके साहित्यिक योगदान की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों की निरंतरता की कामना की। इस कार्यक्रम ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि साहित्य के क्षेत्र में सुशी सक्सेना की रचनाएँ पाठकों के दिलों में विशेष स्थान रखती हैं।

Loading...

Check Also

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में ‘पंचकोश एवं जीवन‌ प्रबंधन’ पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार 12 नवंबर को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com