ब्रेकिंग:

वाराणसी में आयोजित की गयी संयुक्त मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी – 2025

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : पद्म विभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में वाराणसी व मिर्जापुर मंडल की संयुक्त मंडलीय रबी उत्पादन गोष्ठी-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उपस्थित हुए।

कृषि मंत्री शाही द्वारा कहा गया कि वर्तमान में केंद्र तथा प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं के निवारण हेतु प्रयास कर रही है। पिछले 11 साल में डीएपी के दामों को बढ़ने नहीं दिया गया है। किसानों को लगातार बीज तथा खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। कृषि मंत्री ने मंडलायुक्त वाराणसी तथा मिर्जापुर को सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध बीज वितरण में धीमी गति को देखने हेतु कहा कि किसानों को अनुदानित बीज वितरण का लाभ सुनिश्चित किया जा सके।

गोष्ठी में कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार द्वारा कहा गया कि गोष्ठी का ध्येय उत्पादकता बढ़ाने के उपायों पर समीक्षा, कृषि उन्नति के प्रमुख उपायों समेत विभिन्न योजनाओं को कहा गया।

प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू द्वारा गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए पैक्स के गठन, महासदस्यता अभियान, किसानों से बढ़-चढकर सदस्य बनने ताकि बीज उर्वरक की उपलब्धता पहले सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा वर्तमान में 6900 से बढ़कर 8100 सहकारी समितियों का गठन हो चुका है। सचिव कृषि इंद्र विक्रम सिंह द्वारा भी विभाग की विभिन्न योजनाओं समेत किसानों द्वारा उल्लेखित विभिन्न प्रश्नों के जवाब तथा उनके समाधान बताये गये।

कृषि निदेशक पंकज त्रिपाठी द्वारा कृषि निर्यात को बढ़ावा देने की बातों, ऊर्वरक विक्रय केंद्रों, राजकीय बीज केंद्रों आदि पर उसका उचित मूल्य, सरकार द्वारा अनुदानित राशि का उल्लेख पोस्टर लगाकर करने को कहा गया।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत वाराणसी जनपद में 4300 किसानों द्वारा बीमा क्लेम किया गया था जिनको लगभग 99लाख रुपए का लाभ दिया गया है। विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित विभिन्न किसानों तथा संगठनों को कृषि मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Loading...

Check Also

बीबीएयू में ‘स्पोर्टस इवेंट – 2025’ का उद्घाटन, कुलपति प्रो. मित्तल ने दी शारीरिक गतिविधियों से जुड़ने की सलाह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार 11 नवंबर को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com