ब्रेकिंग:

शिवानी कुमारी ने साझा किया अपनी बहन के साथ खास रिश्ता, ‘सत्या-साची’ देखकर हुई भावुक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, औरैया – उत्तर प्रदेश : कभी-कभी कोई कहानी सिर्फ पर्दे पर नहीं चलती, बल्कि आपके दिल को अंदर तक छू जाती है। ऐसा ही हुआ मशहूर इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी के साथ, जब उन्होंने सन नियो के नए शो ‘सत्या साची’ की एक झलक देखी। दो बहनों के प्यार, हँसी और अटूट रिश्ते पर आधारित इस दिल छू लेने वाली कहानी ने उन्हें अपनी खुद की बहन के साथ बिताए अनमोल लम्हों की याद दिला दी।

शिवानी ने अपनी बहन के साथ अपने खूबसूरत रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा,“मेरी बहन और मेरा रिश्ता बहुत खास है। भले ही वह मुझसे छोटी है, लेकिन हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है। आज मैं जो भी हूँ, उसमें उसका बहुत बड़ा योगदान है। जब मैंने ‘सत्या साची’ देखा, तो दो बहनों की कहानी ने मुझे हमारी यादों में दोबारा खोने के लिए मजबूर कर दिया। सत्या और साची का रिश्ता बिल्कुल रियल है, दोनों में प्यार, साथ और एक-दूसरे पर अटूट भरोसा शामिल है।”

उन्होंने आगे कहा, “टीवी पर हमने कई सास-बहू की कहानियाँ देखी हैं, लेकिन यह शो कुछ अलग लगा। जब मुझे इस शो के लिए वीडियो बनाने का मौका मिला, तो मैंने तुरंत हाँ कह दी! मेरी बहन भी उतनी ही उत्साहित थी। हम दोनों इस कहानी से गहराई से जुड़ गए। मुझे यकीन है कि हर बहन जो ‘सत्या साची’ देखेगी, उसे अपने रिश्ते की झलक इसमें जरूर मिलेगी। मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे इतनी दिल से जुड़ी कहानी का हिस्सा बनने का मौका मिला और इसके लिए मैं सन नियो की आभारी हूँ।”
‘सत्या साची’ दो बहनों सत्या और साची की कहानी है।

देखिए ‘सत्या साची’ प्यार, त्याग और दो बहनों के बंधन की कहानी, 10 नवम्बर से हर सोमवार से रविवार, रात 8 बजे, सिर्फ़ सन नियो पर।

Loading...

Check Also

भारत पर्व 2025 में उत्तर प्रदेश की ‘उन्नत संस्कृति, समग्र विकास’ की दिखेगी झलक : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सोमवार लखनऊ से संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com