ब्रेकिंग:

शेमारू जोश पर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘झमकुड़ी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 14 नवंबर, शाम 7 बजे !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : बहुप्रतीक्षित ब्लॉकबस्टर ‘झमकुड़ी’ फिल्म शेमारू जोश पर अपने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ अब पूरे देश के दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने आ रही है। 14 नवंबर, शाम 7 बजे प्रसारित होने वाला यह सिनेमाई अनुभव न सिर्फ आपको सिहरन देगा बल्कि पेट पकड़कर हँसने पर मजबूर कर देगा। डर और हँसी का एक ऐसा दमदार मेल, जिसे देखना अद्भुत होगा।

उमंग व्यास के निर्देशन में बनी ‘झमकुड़ी’ की कहानी आपको लेकर जाती है रहस्यमयी गाँव रानीवाड़ा में जो एक प्रतिशोधी चुड़ैल झमकुड़ी के श्राप से ग्रसित है। नवरात्रि के सकरात्मत्क माहौल में इसकी ताकत बढ़ती है और यह अपना कहर ढाती है। इसी बीच एंट्री होती है बाबलो और कुमुद की. एक ओर जहाँ एक अतरंगी और निडर रियल एस्टेट एजेंट है वहीं कुमुद एक शाही खानदान की वारिस हैं।

फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री मानसी पारेख ने एक बार फिर अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है, वहीं लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर और अभिनेता विराज घेलानी अपने मजेदार अंदाज से हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर करते हैं। इनके साथ ओजस रावल, संजय गोराडिया, जयेश मोरे, क्रुनाल पंडित, चेतन दैया, भावना जानी और अन्य कलाकारों ने फिल्म में जान डाल दी है।

टीवी अब भी हर घर का सबसे खास हिस्सा है जो आज भी परिवारों को एकसाथ लेकर आता है। अब ‘झमकुड़ी’ फिल्म शेमारू जोश पर अपने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ देशभर के दर्शकों तक पहुंचेगी। यह फ़िल्म हँसी, भावनाओं और डर के परफेक्ट मिश्रण को खूबसूरती से पेश करती है, यह साबित करते हुए कि डरावनी कहानी में भी दिल को छू लेने वाले पहलू हो सकते हैं।

तो तैयार हो जाइए और देखें इस 14 नवंबर, शाम 7 बजे ‘झमकुड़ी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर सिर्फ शेमारू जोश पर!

Loading...

Check Also

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री शर्मा ने लखनऊ स्थित आवास पर की जनसुनवाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने सोमवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com