
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ में शुक्रवार 7 नवंबर को भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की। इसके अतिरिक्त मुख्य तौर पर डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू, प्रॉक्टर प्रो. राम चंद्रा, आईक्यूएसी डॉयरेक्टर प्रो. शिल्पी वर्मा एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को संबोधित किया गया, जिसका लाइव टेलीकास्ट विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि एक ऐसा मंत्र है जो 140 करोड़ भारतीयों को जोड़ता है और गीत भारत की एकता, राष्ट्रीय गर्व और स्वाभिमान का प्रतीक है, इसको सुनते ही सभी के मध्य देशभक्ति की नई लहर दौड़ उठी। साथ ही प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किए, जिसकी सभी के द्वारा प्रशंसा की गई।

इस अवसर पर सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने एक साथ मिलकर ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय में विभागीय स्तर पर तथा सैटेलाइट केंद्र, अमेठी में भी ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी और संकाय सदस्य शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का हुआ सीधा प्रसारण — विश्वविद्यालय परिवार ने एकता और देशभक्ति का संदेश दिया
Suryoday Bharat Suryoday Bharat