
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाज के वंचित वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डबल इंजन की सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में घुमंतू समुदाय से जुड़े सपेरा समाज के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण से मुलाकात कर अपनी विभिन्न मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया।
सपेरा समाज के प्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, शौचालय, पेंशन, अंतिम संस्कार के लिए स्थान जैसी सुविधाओं के अभाव और जिन परिवारों के पास कृषि भूमि नहीं है, उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत पट्टा दिलवाने की मांग रखी।
राज्यमंत्री असीम अरुण ने समाज के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाज के उत्थान के लिए संवेदनशील हैं। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। ’’घुमंतू विकास मिशन’’ के अंतर्गत समुदायों का चिन्हीकरण कर आधार, जाति और आय प्रमाणपत्र बनवाए जाएंगे ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। नियमित मॉनिटरिंग कर कार्यक्रम की कार्य प्रगति देखी जाएगी। जिनके पास भूमि नहीं है, उनकी स्थिति का परीक्षण कर उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि उन्हें उनका अधिकार मिल सके।
सपेरा समाज से सूरजनाथ, राजकुमार, हिंदलनाथ, राजेन्द्रनाथ सहित घुमंतू समाज के कई सदस्य उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat