ब्रेकिंग:

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे पर 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत रेल कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करने के लिए मंगलवार 28.10.2025 को रेलवे सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई ।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय प्रांगण में मंगलवार 28.10.2025 को रेल कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस नाटक द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक रहने तथा भ्रष्टाचार होते देख चुप्पी तोड़कर उसकी शिकायत सतर्कता विभाग से करने का संदेश दिया गया।

वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवेंद्र मोहन ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा उनके प्रोत्साहन हेतु 18 हजार रुपए का सामूहिक पुरस्कार देने की घोषणा की।

नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के समय वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी शिवेंद्र मोहन, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी. के. सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी (एस एंड एम) मनोज कुमार सहित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

गो आश्रय स्थलों में पराग पशु आहार की आपूर्ति स्थानीय दुग्ध समितियों के माध्यम से कराई जाए : धर्मपाल सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com