
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आशियाना, लखनऊ : इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) द्वारा संचालित बृज की रसोई के तत्वावधान में रविवार को आशियाना क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर नि:शुल्क भोजन वितरण सेवा का आयोजन किया गया।
संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने बताया प्रेरणास्रोत बाबा नीम करौली जी की असीम कृपा से सम्पन्न इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एकत्र हुए और अकिंचन, निराश्रित बच्चों एवं असहाय, वृद्धजनों को ससम्मान पौष्टिक भोजन वितरित किया गया। शर्मा ने कहा भोजन वितरण केवल अन्न दान नहीं, बल्कि मानवता का प्रसाद है। जब किसी भूखे के चेहरे पर मुस्कान लौटती है, तो वही सच्ची आराधना है।
दीपक भुटियानी ने बताया कि बृज की रसोई का उद्देश्य केवल पेट भरना नहीं, बल्कि समाज में संवेदना और सह-अस्तित्व की भावना को जागृत करना है। संजय श्रीवास्तव ने कहा इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों ने बच्चों के साथ आत्मीय संवाद कर उन्हें प्रेरणादायक संदेश भी दिए।
अनुराग दुबे ने बताया भोजन वितरण कार्यक्रम में अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्थानीय निवासियों तथा युवाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई। विशाल माथुर ने कहा संस्था ने आमजन से अपील की कि वे भी इस सेवा यात्रा में सहभागी बनें और भूखमुक्त भारत के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दें। मुकेश कनौजिया ने बताया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी, स्थानीय नागरिक एवं युवा स्वयंसेवक शामिल हुए।
दिव्यांश शर्मा ने बताया कि बृज की रसोई के माध्यम से प्रत्येक रविवार सैकड़ों जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पहुँचाया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने प्रेमपूर्वक छोला आलू की सब्जी, चावल का वितरित किया। लगभग 1400 जरूरतमंदों ने इस सेवा का लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम में संजय श्रीवास्तव, विशाल माथुर, दीपक भुटियानी, अनुराग दुबे, मुकेश कनौजिया, दिव्यांश शर्मा, दिनेश पाण्डेय, नवल सिंह सहित अनेक समाजसेवियों ने सक्रिय योगदान दिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat