ब्रेकिंग:

तपोवन सर्दी के मौसम के दृष्टिगत बेघर महिलाओं के लिए चलाएगा रेस्क्यू अभियान

भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ : तपोवन महिला आश्रम की ओर से 28 अक्टूबर, मंगलवार से लावारिस, असहाय, मंद-बुद्धि महिलाओं को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, व अन्य खुले स्थानों से आश्रम में लाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाएगा।

अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने बताया कि सर्दियो का मौसम प्रारम्भ हो चुका है, इस मौसम में लावारिस, मन्द-बुद्धि, व अन्य प्रकार से पीड़ित महिलाएं जो बिना आसरे के खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होती है, ऐसे में तपोवन आश्रम उन महिलाओं को जन-सहयोग व प्रशासन के सहयोग से मुख्यमंत्री पुनर्वास योजना में संचालित तपोवन महिला आश्रम में लाने की व्यवस्था करेगा, ताकि उन माताओं को सर्दी व अन्य परेशानी से बचाया जा सके।

पेड़ीवाल ने बताया की यह अभियान 28 अक्टूबर से सांय 4 बजे जिला कलेक्टर डॉ मंजू द्वारा जिलाधीश कार्यालय से रवाना किया जाएगा। ये अभियान श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ के सभी कस्बों तथा पंजाब के निकटवर्ती चलाया जाएगा । इस अभियान में 2 एम्बुलेंस व 4 महिला व दो पुरुष का स्टाफ रहेगा जो कि किसी पीड़ित महिला के मिलने पे पुलिस को सूचना देकर आश्रम में लाई जाएगी । अपना घर आश्रम के सेवादारों का भी इसमें सहयोग रहेगा, महिला आश्रम से सेवादार संजू चौधरी प्रभारी के रूप में रहेगी।

उल्लेखनीय है कि तपोवन ट्रस्ट द्वारा संचालित तपोवन महिला आश्रम मिर्जेवाला रोड, नन्दी-शाला के सामने पिछले 3 वर्षों से संचालित है, वर्तमान में 82 महिलाए आवासित है, । अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने आम जन से अनुरोध किया है कि वे एक बार आश्रम का अवलोकन जरूर करे, किसी भी पीड़ित महिला के बारे में 73000-25220 पर सूचित करने का कस्ट करे ।

Loading...

Check Also

मंत्री शर्मा ने जौनपुर भ्रमण के दौरान छठ घाटों का किया निरीक्षण, लोगों से संवाद कर जानी व्यवस्थाओं की स्थिति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com