ब्रेकिंग:

मंडल रेल प्रबंधक वर्मा ने लखनऊ स्टेशन पर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा लखनऊ एवं वाराणसी रेलवे स्टेशन सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। छठ पर्व बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों यात्रियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण त्यौहार है, जिसके दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान करते हैं।

मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ सुनील कुमार वर्मा ने आज लखनऊ स्टेशन पर पर्व के दौरान की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर, टिकटिंग व्यवस्था, होल्डिंग एरिया, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा, QRT टीम तथा CCTV मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण किया। साथ ही गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद–दरभंगा क्लोन विशेष ट्रेन के स्लीपर कोचों में पेयजल एवं शौचालय की स्वच्छता का भी अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वर्मा ने कहा कि “छठ पर्व पर लखनऊ मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक यात्री को सुरक्षित, आरामदायक एवं सुखद यात्रा अनुभव प्राप्त हो।” उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि त्योहारों के इस अवसर पर किसी भी यात्री को असुविधा न हो तथा सभी आवश्यक सुविधाएँ उन्हें सहज रूप से उपलब्ध कराई जाएँ।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक बोरवणकर ने अमृत भारत स्टेशन योजना में बादशाहनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की समीक्षा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने बादशाहनगर रेलवे स्टेशन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com