ब्रेकिंग:

लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती की तैयारी को लेकर मंत्री शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) के पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा हेतु शनिवार नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक की।

बैठक में मंत्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरदार पटेल की जयंती को जनभागीदारी के साथ भव्य रूप में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत का स्वप्न साकार किया। उनकी जयंती पर ऐसे आयोजन हों, जो देश की एकता और अखंडता के संकल्प को सशक्त करें। ऊर्जा मंत्री ने आगामी ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़) सहित सभी कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और समयबद्ध रूप से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह दौड़ युवाओं में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना जागृत करेगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश के अनुरूप विद्यालयों से लेकर उच्च शिक्षा संस्थानों तक रंगोली, निबंध, भाषण प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर श्रद्धांजलि सभाएं, प्रभात फेरी एवं एकता दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर आयुक्त, डीपीआरओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी और उच्च शिक्षा अधिकारी के समन्वय से व्यापक जनजागरूकता लाते हुए इन सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा।

Loading...

Check Also

सेवानिवृत्त एएमसी (गैर-तकनीकी) अधिकारियों का मिलन समारोह – 2025, लखनऊ में आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : लखनऊ में सेवानिवृत्त, सेना चिकित्सा कोर (गैर-तकनीकी) अधिकारी वार्षिक मिलन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com