
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और कर्मचारियों के कल्याण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में, महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर ने मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल और वरिष्ठ शाखाधिकारियों की उपस्थिति में बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय, रेलवे कॉलोनी का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुविधाओं की गुणवत्ता, विकास कार्यों की प्रगति और कर्मचारियों व यात्रियों की आवश्यकताओं का गहनता से जायजा लिया।

निरीक्षण की शुरुआत बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय से हुई, जहां महाप्रबंधक ने ओपीडी ब्लॉक, फार्मेसी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, इनडोर यूनिट, इमरजेंसी वार्ड, महिला-पुरुष वार्ड, चिल्ड्रन वार्ड, रसोई और नवनिर्मित ओपीडी ब्लॉक का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और कुशलक्षेम पूछा।
बोरवणकर ने अधिकारियों को चिकित्सालय में अत्याधुनिक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए, ताकि रेल कर्मियों और उनके परिवारजनों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

इसके उपरांत, महाप्रबंधक ने बादशाहनगर रेलवे कॉलोनी का दौरा किया, जहां उन्होंने कर्मचारियों के आवासों की स्थिति, स्वच्छता और उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया। कॉलोनी में स्थित मनोरंजन संस्थान का भी निरीक्षण किया गया, जहां रेल कर्मियों और उनके परिवारों के लिए उपलब्ध मनोरंजक सुविधाओं की सराहना की गई।

उन्होंने कॉलोनी को और अधिक सुविधाजनक और आधुनिक बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat