
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : बुंदेलखंड की मिट्टी की खुशबू जब रसोई में देसी तड़के से मिलती है, तो सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि यहाँ की संस्कृति भी बोल उठती है। और एक बार फिर, वही खुशबू पूरे क्षेत्र में फैल चुकी है ‘बुंदेली शेफ सीज़न 3’ के साथ, जिसने बुंदेलखंड को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। पहले ऑडिशन राउंड के लिए 35 एप्लीकेशंस प्राप्त हुईं, जिनमें से क्षेत्र की 17 प्रतिभाशाली महिलाओं ने अपने हाथों के जादू से जजेस दिल जीत लिया। इनमें से सात महिला प्रतिभागी अपने उम्दा पकवानों के आधार पर स्वाद की रेस में आगे बढ़ीं।
बुंदेलखंड 24×7 द्वारा विशेषकर महिलाओं के लिए आयोजित बुंदेली पाक कला पर आधारित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्र की घरेलू महिलाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है।
कार्यक्रम की मेजबानी शिवांगी तिवारी, एंकर- छतरपुर ब्यूरो, बुंदेलखंड 24×7, कर रही हैं। उन्होंने कहा, “जब कोई महिला अपनी रसोई से निकली खुशबू को दुनिया के सामने पेश करती है, तो वह सिर्फ भोजन ही नहीं, बल्कि अपनी पहचान भी परोस रही होती है। बुंदेली शेफ यही पहचान बनाने सार्थक माध्यम है।”
प्रतिभागियों की पाक कला को परखने के लिए अनुभवी जज पैनल में बुंदेली शेफ सीज़न 1 की विजेता समिता, सीज़न 2 की विजेता ज़हीदा परवीन और आतिथ्य क्षेत्र में 20 वर्षों के अनुभव वालीं मेघना शर्मा शामिल हैं, जो स्वाद, प्रस्तुति और नवाचार तीनों का कड़ा आकलन करना जारी रखेंगी। ऐसे में, प्रतियोगिता विभिन्न चरणों, कड़े परीक्षणों और रोमांचक मुकाबलों से होकर गुजरेगी।
बुंदेलखंड 24×7 द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को रुद्राणी कलाग्राम का सहयोग प्राप्त है। उत्तर भारत की मशहूर पब्लिक रिलेशन्स एजेंसी ‘पीआर 24×7’ पीआर पार्टनर के रूप में, ‘एएफएफआई स्पोर्ट्स’ ट्रॉफी पार्टनर और ‘तारुका इको’ गिफ्टिंग पार्टनर के रूप में प्रतियोगिता से जुड़े हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat