
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : भारतीय रेलवे के साथ- साथ पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से छठ पर्व पर रेल यात्रियों की यात्रा सुगम और सुखद बना रहा है।
छठ पर्व पर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु कल 24 अक्टूबर,2025 को वाराणसी मंडल से निम्नलिखित पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा
- प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को बनारस से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-01052 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को 06:35 बजे वाया वाराणसी,प्रयागराज चलाई जाएगी।
- प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को 22:15 बजे वाया बलिया, गाजीपुर सिटी,औडिहार,बनारस चलाई जाएगी ।
- प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं-05115 छपरा-उधना विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को छपरा से 17:45 बजे वाया बलिया,वाराणसी,प्रयागराज छिवकी चलाई जाएगी ।
- प्रत्येक शुक्रवार एवं बुधवार को गोरखपुर से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-03132 गोरखपुर-सियालदह विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को गोरखपुर से 13:00 बजे वाया देवरिया सदर,सीवान,छपरा चलाई जाएगी ।
- प्रत्येक शुकवार को गोमतीनगर से चलने वाली गाड़ी सं-06530 गोमतीनगर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल(बेंगलुरू) विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को गोमतीनगर से 12:20 बजे वाया गोंडा,गोरखपुर,देवरिया सदर,मऊ,वाराणसी,ज्ञानपुर रोड चलाई जाएगी ।
- प्रत्येक शुक्रवार को बलिया से चलने वाली गाड़ी सं-09042 बलिया-उधना विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को बलिया से 23:30 बजे वाया गाजीपुर सिटी,औडिहार,जौनपुर,वाराणसी चलाई जाएगी ।
- प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से चलने वाली विशेष गाड़ी सं-05634 गोरखपुर-नारंगी विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को गोरखपुर से 16:55 बजे वाया देवरिया सदर,सीवान,छपरा चलाई जाएगी ।
- प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से चलने वाली गाड़ी सं-05048 कोलकाता-बनारस विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर,2025 को कोलकाता से 08:25 बजे वाया छपरा,बलिया,गाजीपुर सिटी,वाराणसी चलाई जाएगी ।
- प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को पुणे से चलने वाली गाड़ी सं-01431 पुणे-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी पुणे से 06:40 बजे प्रस्थान कर वाया वाराणसी,जौनपुर ,औडिहार चलाई जाएगी ।
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat