ब्रेकिंग:

पत्रकारिता निष्पक्ष, ईमानदार, पारदर्शी और सेवा भाव से की जानी चाहिए : बीके शांतनु भाई

भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया विंग के नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके शांतनु भाई ने वर्तमान समय में समस्या समाधान परक पत्रकारिता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पत्रकारिता निष्पक्ष, ईमानदार, पारदर्शी और सेवा भाव से की जानी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि पत्रकारिता आज भी समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, भले ही इसमें व्यवसायिकता का प्रभाव बढ़ गया हो, लेकिन पत्रकारों को अपने सकारात्मक दायित्वों को निभाते रहना चाहिए।

शांतनु भाई, रविवार श्रीगंगानगर के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज केंद्र में पत्रकारों के साथ चर्चा की। उन्होंने पत्रकारिता की जड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया के पहले पत्रकार नारद मुनि थे। आम धारणा यह है कि नारद मुनि विभिन्न लोकों की बातों को इधर-उधर पहुंचाकर झगड़े करवाते थे, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं था।

बीके शांतनु भाई ने मीडिया के विभिन्न माध्यमों से तुलना करते हुए कहा कि हालांकि इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया का प्रभाव और पहुंच बहुत व्यापक हो गई है, लेकिन प्रिंट मीडिया की सच्चाई, तथ्यपरकता और विश्वसनीयता की कसौटी पर इन्हें अभी भी खरा उतरने के लिए काफी प्रयास करने होंगे।

बीके शांतनु भाई ने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आबू रोड स्थित शांतिवन और माउंट आबू के ज्ञान सरोवर में हर वर्ष दो बार आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की मीडिया कॉन्फ्रेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने श्रीगंगानगर क्षेत्र के पत्रकारों को आगामी मीडिया कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया, ताकि वे इन विचारों से लाभान्वित हो सकें।

प्रेस वार्ता में ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय केंद्र की प्रभारी बीके मोहिनी ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि सच का कभी साथ नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि सच छोड़ने से इंसान ऐसी दलदल में फंस जाता है।

केंद्र की मीडिया प्रभारी बीके ऊषा ने सभी प्रतिभागियों और पत्रकारों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Loading...

Check Also

रेल मंत्री वैष्णव ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन का लिया जायजा, यात्रियों से लिया फीडबैक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने त्योहारों के मौसम …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com