ब्रेकिंग:

उत्तर रेलवे, मंडल चिकित्सालय में नवीनीकृत अल्ट्रासाउंड कक्ष एवं लॉजिक फॉर्टिस अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शनिवार 18 अक्टूबर 2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल चिकित्सालय में नवीनीकृत अल्ट्रासाउंड कक्ष एवं नवीनतम तकनीक से युक्त जी.ई. लॉजिक फोर्टिस अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन रेलवे स्वास्थ्य सेवाएं, रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय, भारत सरकार के महानिदेशक डाॅ. जगदीश चन्द्र द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, सुनील कुमार वर्मा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संगीता सागर एवं वरिष्ठ मण्डल अभियंता (समन्वय) विकास गोयल सहित मंडल के अनेक अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

नई अल्ट्रासाउंड मशीन के शुरू होने से मंडल चिकित्सालय में जांच सुविधाओं में और अधिक सटीकता एवं गति आएगी। यह मशीन उच्च-रिजॉल्यूशन इमेजिंग क्षमता से युक्त है जिससे रेलकर्मियों एवं उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त होंगी। नवीनीकृत अल्ट्रासाउंड कक्ष का वातावरण भी रोगियों के अनुकूल और आधुनिक तकनीकी मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है।
मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेलवे कर्मचारियों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना मंडल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में निरंतर सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं को और सशक्त बनाया जा सके।

Loading...

Check Also

पत्रकारिता निष्पक्ष, ईमानदार, पारदर्शी और सेवा भाव से की जानी चाहिए : बीके शांतनु भाई

भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया विंग के नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com