
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : भारत की अग्रणी पब्लिक रिलेशंस कंपनी, पीआर 24×7 द्वारा की गई अनोखी पहल ‘आइडिया चैंपियनशिप’ शानदार सफलता के साथ संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य एम्प्लॉयीज़ की रचनात्मकता और उनके नवीन विचारों को सामने लाना था।
इस प्रतियोगिता में कंपनी के विभिन्न विभागों से एम्प्लॉयीज़ ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को छह टीमों में विभाजित किया गया, जिनमें प्रत्येक टीम में छह सदस्य शामिल थे।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच रोहित पांचाल ने सबसे अलग और प्रभावी विचार प्रस्तुत किया। उन्होंने कुल 100 अंकों में से 73 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ का खिताब हासिल किया। उनका आइडिया ‘चैंपियन आइडिया’ घोषित किया गया, जिसे अब कंपनी की वास्तविक कार्यप्रणाली में लागू किया जाएगा।
इस उपलब्धि पर बोलते हुए, रोहित पांचाल, ने कहा “सही अवसर और समर्थन मिलने पर कोई भी एम्प्लॉयी महज़ कार्यकर्ता नहीं रह जाता, बल्कि वह संगठन का वास्तविक इनोवेटर बन जाता है। यही मेरे लिए सबसे बड़ी सीख रही। लगभग 15 दिनों तक चली यह प्रतियोगिता कई चरणों को पार करती हुई फाइनल नतीजे तक पहुँची। इस दौरान, मैंने कई ऐसी बातें सीखीं, जो मुझे कंपनी के विकास और उसके साथ आगे बढ़ने में काम आएँगी। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों को निभाऊँगा।”
प्रतिस्पर्धा के दौरान एम्प्लॉयीज़ ने शानदार टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता और समर्पण का प्रदर्शन किया। कई टीमों ने अपने आइडियाज़ को प्रोटोटाइप और प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिससे उनकी सोच और अधिक प्रभावशाली दिखाई दी।
पीआर 24×7 की ‘आइडिया चैंपियनशिप’ ने यह साबित कर दिया कि सही अवसर मिलने पर एम्प्लॉयीज़ महज़ कार्यकर्ता नहीं रहते, बल्कि वे वास्तविक इनोवेटर भी बन जाते हैं। यह आयोजन पीआर 24×7 2.0 की विकास यात्रा का नया पड़ाव है, जो आने वाले समय में इसे नवीन ऊँचाइयों पर ले जाएगा।