
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : अध्यक्ष रेलवे बोर्ड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने रविवार 12.10.25 को गाजियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल में बुनियादी ढांचा विकास कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/दिल्ली पुष्पेष रमण त्रिपाठी तथा रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

गाजियाबाद में सी.आर.बी. एवं सी.ई.ओ. ने स्टेशन पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की तथा कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए नए उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगे निर्देश दिया कि यात्रियों के लिए नए बुनियादी ढांचे की खोज की जानी चाहिए, जैसे कि प्लेटफार्म, नए यात्री टर्मिनल के लिए माल साइडिंग का स्थानांतरण। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इन दोनों स्टेशनों पर प्लेटफार्मों को चौड़ा करने, अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाने, स्थायी यात्री क्षेत्र का निर्माण करने आदि जैसे बुनियादी ढांचे में सुधार के विकल्पों पर जल्द से जल्द विचार किया जाए।
उन्होंने आगामी त्यौहारों के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।