ब्रेकिंग:

वेदांता हाफ मैराथन -2025 में आरपीएफ का उत्साही सहभाग : फिटनेस और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : आरपीएफ के 26 विभिन्न पदों के कर्मियों का एक दल इस प्रतिष्ठित आयोजन में बल का प्रतिनिधित्व करेगा। ऐसे आयोजनों में आरपीएफ की भागीदारी इसके कार्मिकों में शारीरिक फिटनेस, अनुशासन एवं सामाजिक दायित्व की भावना को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

मैराथन की तैयारी के लिए 10 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल की महानिदेशक, श्रीमती सोनाली मिश्रा, आईपीएस की उपस्थिति रही। इस दल में 02 राजपत्रित अधिकारी, 04 अधीनस्थ अधिकारी तथा 05 महिला प्रतिभागी शामिल हैं, जो बल की विविधता एवं समावेशी भावना का प्रतीक हैं।

वेदांता 2025 में आरपीएफ दल की थीम है — “ऑपरेशन नार्कोस: मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध आरपीएफ।” यह थीम आरपीएफ के युवाओं में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के प्रति जागरूकता फैलाने, रेलवे नेटवर्क के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा नशामुक्त समाज के निर्माण के प्रति बल की सतत प्रतिबद्धता को उजागर करती है।

आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के अपने मिशन में दृढ़ संकल्पित है, राष्ट्रीय उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु सामाजिक रूप से उत्तरदायी बल के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करता रहेगा।

Loading...

Check Also

आयुष मंत्री परमार ने दीनदयाल शोध संस्थान में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया शुभारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट / भोपाल : दीनदयाल शोध संस्थान एवं मध्यप्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com