
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय द्वारा रेलवे स्टेडियम, जबलपुर में आयोजित आठवीं राज्य रैली का उद्घाटन कमल कुमार तलरेजा, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर के द्वारा किया गया। शनिवार 11.10.2025 से 15.10.2025 तक आयोजित हो रहे 5 दिवसीय राज्य रैली में पश्चिम मध्य रेल के तीनो मंडलों जबलपुर, भोपाल, कोटा एवं मुख्यालय से लगभग 350 स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर एवं यूनिट लीडर भाग ले रहे है।

शनिवार उद्घाटन समारोह में तीनो मंडलों के द्वारा मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर को मार्चपास्ट से सलामी दी गई इसके पूर्व भारत स्काउट-गाइड ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद तीनो मंडलों के स्काउट-गाइड के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसमे भोपाल मंडल के द्वारा बुन्देलखंडी, जबलपुर मंडल के द्वारा घूमर तथा कोटा मंडल द्वारा हरियावाणी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इसके अतिरिक्त संध्या काल में भक्तिगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीनो मंडलों द्वारा बढ़चढ़ के भाग लिया तथा प्रतियोगिता के दौरान इस अवसर पर राज्य सचिव सौरव कुमार, सहायक राज्य सचिव जी.के. नंदनवार, राज्य संगठन आयुक्त/ स्काउट रंजन कुमार सिंह, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री अमीनुद्दीन अंसारी एवं अन्य पदाधिकरिगण उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat