ब्रेकिंग:

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने आयोजित किया सफल अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऑन बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स – 2025

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के इंटीग्रल बिजनेस स्कूल (IBS) ने हंगरी की शेचेनी इस्तवान विश्वविद्यालय के सहयोग से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऑन बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स -2025 का सफल आयोजन किया। यह सम्मेलन शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. वसीम अख्तर, संस्थापक एवं कुलाधिपति, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी तथा सैयद अदनान अख्तर, अतिरिक्त प्रो-कुलाधिपति, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के आशीर्वचन और शुभकामनाओं से हुई। सत्र का शुभारंभ डॉ. राजीव रंजन, डीन एवं प्रमुख, इंटीग्रल बिजनेस स्कूल, ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

प्रो. राजकुमार मित्तल, कुलपति, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ ने अपने संबोधन में शिक्षा जगत और उद्योग जगत के बीच सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि नवाचार, कौशलविकास और रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सके।

प्रो. फुरकान क़मर, मुख्य सलाहकार ( कुलाधिपति ), इंटीग्रलयूनिवर्सिटी ने व्यवसाय शिक्षा और प्रबंधन में तकनीकी एकीकरण के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रो. प्रवीण सिन्हा, प्रोफेसर, अकाउंटिंग, कैलिफ़ोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लॉन्ग बीच ( यूएसए ), ने अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से कॉर्पोरेट वित्त और लेखांकन प्रथाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त प्रो. मसूद हुसैन सिद्दीकी ( लखनऊ विश्वविद्यालय ), प्रो. संगीतासाहू ( डीन, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़, लखनऊ विश्वविद्यालय ) ने भी सम्बोधित किया !

प्रो. अमित कुमार सिंह ( डीन, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ ) ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने नवाचार, अंतः विषयक शोध और तकनी की प्रगति की भूमिका पर बल दिया, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास में अहम मानी जाती है।

प्रमुख चर्चाओं और निष्कर्षों का सारांश डॉ. राजीव रंजन ने प्रस्तुत कर अतिथियों और प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर किया।

डॉ. गौरव बिसारिया, एसोसिएट प्रोफेसर, इंटीग्रल बिजनेस स्कूल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऑन बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स 2025 को सफल बनाने में योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Loading...

Check Also

कोमाकी इलेक्ट्रिक ने 99,999 रुपये और 1,26,999 रुपये में लॉन्च किए एफएएम 1.0 और एफएएम 2.0

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : एक प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड कोमाकी इलेक्ट्रिक ने हाल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com