
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इंदौर : भारत की अग्रणी पीआर एजेंसी पीआर 24×7 ने अपने ‘गोल्डन पिलर्स’ यानी 10 वर्षों से अधिक समय से संगठन के साथ जुड़े समर्पित कर्मचारियों को विशेष सम्मान प्रदान कर एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनाया। यह समारोह ‘पीआर 24×7 2.0’ के रूप में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक साबित हुआ। इस अवसर पर कंपनी ने पैन-इंडिया स्तर पर अपनी सेवाओं का विस्तार करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य घोषित किया है, जो रीजनल मीडिया नेटवर्क की ताकत को राष्ट्रीय पटल पर ले जाने की दिशा में एक ठोस कदम है। इस समारोह में गोल्डन पिलर्स उज्जैन सिंह चौहान, विकास राजोरा, परिणीता नागरकर खेले, संसृति मिश्रा, नेहा गौर, दीपक चड्ढा, मीना बिसेन और विनीत भट्ट को न केवल उनके दशकों लंबे योगदान के लिए सम्मानित किया गया, बल्कि उन्हें नई जिम्मेदारियाँ भी सौंपी गईं।
इस मौके पर फाउंडर डॉ. अतुल मलिकराम ने कहा, “ये गोल्डन पिलर्स कंपनी के स्तंभ हैं, जिनकी निष्ठा और विशेषज्ञता ने पीआर 24×7 को भारत की सबसे विश्वसनीय रीजनल पीआर एजेंसी के रूप में स्थापित किया है।” उनका समर्पण ही हमें पीआर 24×7 2.0 की ओर ले जा रहा है, जहां हम डिजिटल और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग को मजबूत कर पैन-इंडिया विस्तार करेंगे। यह सम्मान उनकी निष्ठा का प्रतीक है, जो हमें नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सहयोगी रहेगा।”
इंदौर स्थित पीआर 24×7 हमेशा से भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों की अनसुनी आवाजों को मुख्यधारा तक पहुंचाने का माध्यम रही है। यह एजेंसी 68 से अधिक शहरों में अपनी मजबूत उपस्थिति रखती है। 500+ रीजनल मीडिया कनेक्शन्स, 24×7 मीडिया मॉनिटरिंग और 75+ सदस्यीय टीम के साथ 200+ क्लाइंट्स के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट, स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशन, डिजिटल मीडिया और ब्रांड बिल्डिंग का मजबूत सहारा बनी है।पीआर 24×7 ने हिंदी बेल्ट और छोटे शहरों की सांस्कृतिक बारीकियों को समझते हुए ब्रांड्स को सशक्त बनाया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat