
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सतना / चित्रकूट : मध्यप्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति मंगुभाई पटेल शनिवार 11 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्विद्यालय चित्रकूट सतना के 13वे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली, संगठन सचिव दीन दयाल शोध संस्थान, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा, कुलसचिव प्रो. रमेशचन्द्र त्रिपाठी दीक्षांत समारोह में सहभागिता निभायेंगे। कुलसचिव ने बताया कि 13वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के 762 छात्र-छात्राओं को उपाधियां और मेडल प्रदान किए जाएंगे।