ब्रेकिंग:

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में गुरुवार 9 अक्टूबर को विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र एवं टेंडर पॉम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकों, गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अन्य कर्मियों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की सुविधाएँ उपलब्ध कराना था।

शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास श्रीवास्तव एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षिता सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया। टेंडर पॉम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत कुमार, जनरल फिजिशियन डॉ. कार्तिकेय, कॉरपोरेट रिलेशनशिप मैनेजर श्री प्रसून श्रीवास्तव और उनकी टीम विशेष रूप से उपस्थित रही, जिन्होंने प्रतिभागियों को हृदय रोगों की रोकथाम, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच की महत्ता के विषय में उपयोगी सुझाव दिए।

शिविर के दौरान प्रतिभागियों के लिए ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ई.सी.जी., आई साइट (नेत्र जांच) सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांच की सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। विश्वविद्यालय के शिक्षकों, गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा अन्य कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श प्राप्त किए।

कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच एवं संतुलित जीवनशैली अपनाकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस पहल को अत्यंत सराहनीय कदम बताया गया, जिससे विश्वविद्यालय समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता का प्रसार होगा।

कार्यक्रम का सफल संचालन विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र द्वारा किया गया तथा बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।

Loading...

Check Also

देखिए ‘सिंघम अगेन’ अनमोल सिनेमा पर पहली बार, शनिवार, 11 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : “सिंघम की दहाड़, जलाएगी लंका इस बार” – अनमोल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com