ब्रेकिंग:

बछरावाँ रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार 08 अक्टूबर 2025 को यात्रियों की सुविधा और स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बछरावाँ रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया। इस रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष, बछरावाँ, शिवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, लखनऊ, कुलदीप तिवारी की विशेष उपस्थिति में विद्यालय की बालिका के करकमलों द्वारा संपन्न किया गया जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा।

पुराने रेल कोच को आधुनिक रूप देकर तैयार किए गए इस रेस्टोरेंट को यात्रियों के लिए एक स्वच्छ, सुसज्जित, आरामदायक एवं आकर्षक स्थल के रूप में विकसित किया गया है। यहाँ यात्रियों को भारतीय, स्थानीय व अन्य विविध व्यंजन, शुद्धता और स्वाद के साथ, किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, लखनऊ, कुलदीप तिवारी ने कहा, “उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल, यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह रेल कोच रेस्टोरेंट बछरावाँ स्टेशन की छवि को और निखारेगा तथा यात्रियों के यात्रा अनुभव को अधिक सुखद एवं यादगार बनाएगा।”

यह रेस्टोरेंट स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास स्थित है, जिससे यात्रियों के लिए इसकी पहुंच बेहद आसान है। इस पहल से प्लेटफॉर्म पर आने-जाने वाले यात्रियों को एक आधुनिक और आरामदायक वातावरण में उच्च गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारिक संगठन के सदस्य, रेल यात्री एवं शहर के अनेक नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस नयी सुविधा के लिए उत्तर रेलवे की सराहना करते हुए इसे शहर और यात्रियों के लिए एक स्वागतयोग्य पहल बताया।

Loading...

Check Also

रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने अमृतसर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अमृतसर : रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com