ब्रेकिंग:

‘रेड 2’ का धमाकेदार वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर : इस रविवार, 12 अक्टूबर, रात 8 बजे, सिर्फ़ ज़ी सिनेमा पर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : कुछ लोग सोचते हैं कि ताकतवर कभी हारते नहीं, भ्रष्टाचारियों को क़ानून कभी छू नहीं पाता; पर इन हालात को बदलने आते हैं अमय पटनायक – एक ऐसे अधिकारी जो कभी भ्रष्ट और शक्तिशाली लोगों के आगे सिर नहीं झुकाते । इस अक्टूबर, ज़ी सिनेमा आपको ‘रेड 2’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ ताकत, धोखे और जबर्दस्त ड्रामा की दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है। अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर के अभिनय से सजी इस फिल्म का प्रीमियर देखिए इस रविवार, 12 अक्टूबर को रात 8 बजे, सिर्फ़ ज़ी सिनेमा पर।

राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म आपको सच और झूठ की जंग में ले जाती है। अजय देवगन अपनी खास स्टाइल, टाइमिंग और जबर्दस्त इंटेंसिटी के साथ अमय पटनायक बनकर लौटे हैं। अजय और रितेश का टकराव फिल्म की जान है – देवगन की शांत ताकत और रितेश के चालाक और दबंग किरदार का कॉम्बिनेशन दर्शकों को बांधे रखता है।

फिल्म के बारे में निर्देशक राज कुमार गुप्ता कहते हैं, अब ‘रेड 2’ अपने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ घरों में आ रही है, और यह रोमांचक एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर है।”

अजय देवगन ने कहा, “अमय पटनायक की ईमानदारी और तेज दिमाग हमेशा दर्शकों को पसंद आया है। ‘रेड 2’ में उसकी जंग और बड़ी, कठिन और रोमांचक हो जाती है। “

रितेश देशमुख ने कहा, “सबसे पहले मैं अपने किरदार के अजय देवगन से टकराव को हाइलाइट करना चाहूंगा। ”

‘रेड 2’ के निर्माता हैं भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार। फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ के द्वारा प्रस्तुत किया गया है

जानने के लिए देखिए ‘रेड 2’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, रविवार 12 अक्टूबर, रात 8 बजे, सिर्फ़ ज़ी सिनेमा पर।

Loading...

Check Also

सुशी सक्सेना की नई पुस्तक : ” ऐ साहिब ! दिल की गहराइयों से”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इन्दौर : सुप्रसिद्ध कवियत्री सुशी सक्सेना इंदौर मध्यप्रदेश द्वारा लिखित एक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com