
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : इस वर्ष भारतीय रेलवे पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए “स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है।

रविवार 05.10.2025 को, ओ. बी. एच. एस. ट्रेनों में अधिकारियों/पर्यवेक्षकों की टीम द्वारा स्टेशन पर विशेष ट्रेनों का गहन निरीक्षण किया गया। जहाँ भी कोच मे स्वच्छता और कूड़ा-कचरा न फैलाने संबंधी “क्या करें/क्या न करें” पोस्टर/स्टिकर उपलब्ध नहीं थे, वहाँ स्वच्छता और कूड़ा-कचरा न फैलाने संबंधी पोस्टर/स्टिकर लगाए गए। ट्रेनों में यात्रियों से स्वच्छता के संबंध में फीडबैक लिया गया।

आज इसी क्रम में क़ल शामिल नहीं की गई अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का गहन निरीक्षण/सफाई की गई। रेकों में पर्यवेक्षकों/अधिकारियों की टीम द्वारा वाशिंग लाइनों पर ट्रेनों का गहन निरीक्षण/सफाई की गई। ट्रेन निरीक्षण में शौचालयों की जाँच, अंदर और बाहर की सफाई, लिनेन की गुणवत्ता और पैंट्री कार की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।