ब्रेकिंग:

भांगड़ा बीट्स का जलवा : “अज ना बुला जट्टां नूं” एमी विर्क का गाना ‘गोडे गोडे चा 2’, इस सीज़न का मेंस एंथम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ‘गोडे गोडे चा 2’ का संगीत सफ़र धमाकेदार अंदाज़ में शुरू हो गया है, क्योंकि “अज ना बुला जट्टां नूं” अब आउट हो चुका है। यह एक जोशीला मेंस एंथम है, जो पूरे जोश और मस्ती से भरा है। एमी विर्क की ऊर्जावान आवाज़, कपतान के लिखे बोल और अलादिन के संगीत निर्देशन में यह भांगड़ा बीट नंबर दोस्ती, उमंग और पंजाबी रंग में रंगे जश्न का उत्साह मनाता है। ज़ी म्यूज़िक लेबल के तहत रिलीज़ हुआ यह गाना प्लेलिस्ट और डांस फ्लोर दोनों पर धूम मचाने को तैयार है।

अपनी खिलखिलाती धुन, दमदार गायकी और कानों में बस जाने वाले हुक लाइन के साथ “अज ना बुला जट्टां नूं” सिर्फ़ एक गाना नहीं, बल्कि उन मर्दों के जोश और स्टाइल को बयां करने वाला एंथम है ।

एमी विर्क ने कहा, “‘अज ना बुला जट्टां नूं’ एक पूरी तरह से भांगड़ा बीट ट्रैक है जो एनर्जी से भरा और वाइब्स से लबरेज़ है। ऐसा गाना जो बजते ही आपको उठकर नाचने पर मजबूर कर दे। हमने कोशिश की है कि इस गाने में मर्दों की आपसी दोस्ती और जश्न के उस स्पिरिट को कैद किया जाए, और मुझे लगता है यह ट्रैक बिल्कुल वही करता है।”

निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा ने कहा, “भांगड़ा बीट्स पंजाब की धड़कन हैं, और ‘अज ना बुला जट्टां नूं’ ने उसे बखूबी पकड़ा है। यह मज़ेदार है, एनर्जेटिक है और ‘गोडे गोडे चा 2’ की रंगीन दुनिया का सही टोन सेट करता है। यह गाना सिर्फ़ एक ट्रैक नहीं बल्कि एक अनुभव है, जो फिल्म के जश्न और उमंग को खूबसूरती से दर्शाता है।”

‘गोडे गोडे चा 2’ प्रिय मूल फिल्म की परंपरा को बढ़ाती है । विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन और ज़ी स्टूडियोज़ व वीएच एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन की फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Loading...

Check Also

वाराणसी मंडल पर 01 से 15 अक्टूबर तक “स्वच्छता पखवाड़ा” एवं 02 से 31 अक्टूबर तक “विशेष स्वच्छता अभियान-5.0”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ वाराणसी मंडल पर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com