
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अहमदाबाद : गुजरात का सबसे जीवंत और लोकप्रिय पर्व नवरात्रि पूरे राज्य में अपार उत्साह, भक्ति और गरबा की धुनों के साथ मनाया जा रहा है। इसी शुभ अवसर पर अभिनेत्री काजल वशिष्ठ ने गुजरात का रुख किया, जहाँ उन्होंने आशीर्वाद लिया और अपने आने वाली गुजराती फिल्म फुल स्टॉप के लिए शुभकामनाएँ माँगीं।
अपनी यात्रा के दौरान काजल ने कई स्थानों पर भक्तों के साथ गरबा उत्सव में हिस्सा लिया। उनके कार्यक्रम में अहमदाबाद स्थित वेदांत पब्लिक स्कूल और श्री सर्व गुजरात ब्रह्म समाज की यात्रा शामिल रही। साथ ही उन्होंने पालनपुर के केसरीया गरबा, रंगत गरबा और घूमर गरबा में भी भाग लिया।
अपनी खुशी जाहिर करते हुए काजल ने कहा,
“नवरात्रि सचमुच गुजरात की आत्मा को दर्शाता है—इसकी रंगीनियत, ऊर्जा और भक्ति अद्भुत है। गरबा उत्सव में शामिल होकर और लोगों से इतना प्यार पाकर मेरा अनुभव बेहद खास रहा। इस शुभ समय में यहाँ आकर मैं धन्य महसूस कर रही हूँ और अपनी आने वाली फिल्म फुल स्टॉप के लिए शुभकामनाएँ ले रही हूँ।”
अभिनेत्री ने दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वह इस उत्सवी माहौल में फुल स्टॉप को प्रमोट करके बेहद रोमांचित हैं, क्योंकि यह अवसर स्थानीय दर्शकों से जुड़ने का एक अनूठा माध्यम है।
गुजराती फिल्म फुल स्टॉप इस अक्टूबर रिलीज़ हो रही है।