ब्रेकिंग:

पात्र वरिष्ठजनों को स्वतः मिलेगा वृद्धावस्था पेंशन का लाभ, खाते में सीधे जाएगी पेंशन : असीम अरुण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (दादा-दादी, नाना-नानी) के अवसर पर बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा हेल्पेज इंडिया एवं वरिष्ठ नागरिक महासमिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस वर्ष की थीम ”एडवांटेज60 : पावरिंग अस्पिरेतिओन्स –सक्रिय, सक्षम एवं सशक्त” रही, जिसका उद्देश्य बढ़ती उम्र से जुड़े रूढ़िगत विचारों को चुनौती देते हुए संदेश देना था !

हेल्पेज इंडिया के स्टेट हेड अनूप पंत ने रूपरेखा प्रस्तुत की जबकि समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक आर.पी. सिंह ने वृद्धजनों हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि योगी सरकार वृद्धजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की कल्याणकारी योजनाओं में कई बदलाव कर उन्हें और सरल बनाया जा रहा है। पात्र वरिष्ठजनों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ अब स्वतः मिलेगा। इसके लिए उन्हें न तो किसी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा और न ही फार्म आदि भरने की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

सहयोग के लिए बच्चों ने ली शपथ कार्यक्रम में वरिष्ठ उपलब्धि सम्मान एवं श्रवण कुमार सम्मान प्रदान किए गए, जिनमें डॉ. अतुल रस्तोगी, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) कमलेश्वर नाथ, 102 वर्षीय श्रीमती हंसी देवी, डॉ. कमला डी. सिंह, डॉ. सविता मित्तल, एम.सी. शर्मा व निर्मल कुमार शामिल रहे। इस दौरान सीएमएस आरडीएसओ शाखा के बच्चों ने दादा-दादी गीत प्रस्तुत किए और वृद्धजनों की सेवा व सम्मान के लिए शपथ ली।

विभाग के अपर मुख्य सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने अपने विचार साझा करते हुए वृद्धजनों के अनुभव को समाज की सबसे बड़ी धरोहर बताया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत, उपनिदेशक जे राम, ए के सिंह, अमरजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी सिंह, सुश्री अनामिका सिंह उपस्थित रही।

Loading...

Check Also

बीबीएयू में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान : ‘स्वच्छता की रंगोली’ कार्यक्रम का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में बुधवार 1 अक्टूबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com