
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में बुधवार 1 अक्टूबर को स्वच्छता अनुभाग की ओर से ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के अंतर्गत ‘स्वच्छता की रंगोली’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सेनीटेशन डॉ. रवि शंकर वर्मा मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण के निर्माण के लिए जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना था। इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रंगोली कला के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं सफाई सेवकों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान सभी से स्वच्छता के महत्व को जीवन में अपनाने का आह्वान किया गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat