ब्रेकिंग:

“नो एक्सेस, नो शॉर्टकट्स, फिर भी अनंत ने डिलीवर किया”: अजेय के लेखक दिलीप झा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : हाल ही में रिलीज़ हुई बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ में अभिनेता अनंत वी. जोशी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवन यात्रा को पर्दे पर सजीव कर दिया है। फिल्म को लेकर दर्शकों और आलोचकों दोनों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, खासकर अनंत की परफॉर्मेंस को लेकर। समीक्षकों का कहना है कि अनंत ने युवा पहाड़ी लड़के से लेकर दृढ़ राजनीतिक नेता तक के बदलाव को बारीकी और गहराई से दर्शाया है।

फिल्म का एक बड़ा आकर्षण इसका दमदार स्क्रिप्ट है, जिसे लिखा है मशहूर लेखक दिलीप झा ने। दिलीप झा पहले भी ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट्स बायोपिक ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ लिख चुके हैं और इस बार फिर से उन्होंने एक प्रभावशाली सार्वजनिक शख़्सियत की कहानी को पर्दे पर उतारा है।

इंडस्ट्री में अनंत की परफॉर्मेंस की तुलना आज सुशांत सिंह राजपूत की ‘एम.एस. धोनी’ से की जा रही है। दोनों ही कलाकारों ने ऐसे किरदार निभाए, जो देश की नज़रों में ज़िंदा दिग्गज हैं और जिनके हाव-भाव से लेकर व्यक्तित्व तक को पूरी तरह पकड़ना बेहद चुनौतीपूर्ण है।

इस पर दिलीप झा कहते हैं, “बायोपिक्स में सिर्फ डायलॉग ही नहीं, बल्कि उस व्यक्ति का पूरा सार पकड़ना जरुरी होता है। सुशांत ने धोनी की मजबूती को बखूबी जीया और अनंत ने अजेय सिंह बिष्ट की अटूट आस्था और दृढ़ विश्वास को बड़ी ईमानदारी से निभाया है। असली फर्क यह है कि सुशांत को धोनी के साथ लंबा वक्त बिताने का अवसर मिला, जिससे वो उनके बॉडी लैंग्वेज और बारीकियों को सीख सके। वहीं अनंत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का अवसर नहीं मिला, फिर भी उन्होंने गहन रिसर्च और पूरी समर्पण भावना से एक ऐसा किरदार निभाया जो बेहद प्रामाणिक लगता है। यह उनकी मेहनत और प्रतिभा का सबूत है।”

Loading...

Check Also

गौतम अदाणी ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नवी मुंबई : अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (एनएमआईए) अपने औपचारिक उद्घाटन से पहले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com