
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के प्रबंध अध्ययन विभाग एवं राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान (एनआईपीएम), उत्तर प्रदेश चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार 30 सितंबर 2025 को ‘छठां राष्ट्रीय व्यवसाय क्विज़ – 2025’ (एनबीक्यू-2025) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कुलपति प्रो0 राजकुमार मित्तल ने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी ही देश को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने की क्षमता रखती है। कार्यक्रम की संयोजक डॉ0 तरुणा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए एनबीक्यू-2025 के महत्व पर प्रकाश डाला।
क्विज़ तीन चरणों – लिखित परीक्षा, मौखिक क्विज़ राउंड और अंतिम बजर राउंड – में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के अग्रणी प्रबंधन संस्थानों और विश्वविद्यालयों से 50 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लगभग 15 से अधिक टीमों (प्रत्येक टीम में 2 छात्र) ने क्विज़ राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता टीमें अब क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी।
राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान (एनआईपीएम), उत्तर प्रदेश चैप्टर के सचिव डॉ0 विष्णु प्रताप सिंह ने एनआईपीएम की भूमिका पर प्रकाश डाला।

विजेताओं में प्रथम स्थान पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ की सुहानी रस्तोगी एवं मौसम वर्मा की टीम रही। प्रथम रनर-अप पियूष त्रिवेदी एवं सुहानी सिंह कुशवाह तथा द्वितीय रनर-अप अंजलि यादव एवं यशजीत की टीम रही। विजेता टीमों को कुलपति प्रो0 राजकुमार मित्तल द्वारा क्रमशः 2000, 1500 एवं 1000 रुपये की पुरस्कार राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अंत में विभागाध्यक्ष प्रो0 अमित कुमार सिंह ने राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान (एनआईपीएम), विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो0 अमित कुमार सिंह (विभागाध्यक्ष, प्रबंध अध्ययन विभाग), कार्यक्रम की संयोजक डॉ0 तरुणा, डॉ0 अरविन्द सिंह, डॉ0 सलिल सेठ, एनआईपीएम के सचिव डॉ0 विष्णु प्रताप सिंह, सचिन मेहरोत्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।