
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारत के अग्रणी पर्सनल हाइजीन ब्रांड ट्यूलिप्स ने एडल्ट हाइजीन कैटेगरी में कदम रखते हुए ट्यूलिप्स एडल्ट डायपर पैंट्सलॉन्च किए। इसके साथ ही, ब्रांड ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस अभियान का नाम रखा गया है “लाइफ पर फुल कंट्रोल”, जिसका उद्देश्य है जागरूकता बढ़ाना और एडल्ट डायपर इस्तेमाल को लेकर बनी झिझक को तोड़ना।
नए लॉन्च हुए ट्यूलिप्स एडल्ट डायपर पैंट्स में एलोवेरा-कोटेड अंदरूनी परत दी गई है जिससे आरामदायक अनुभव मिलता है। इसमें एडवांस्ड लीक प्रोटेक्शन है जो 10 घंटे तक सुरक्षा देता है, ओडर लॉक टेक्नोलॉजी है जिससे पूरे दिन ताजगी बनी रहती है, और टियर-अवे साइड पैनल्स हैं ताकि आसानी से निकाला जा सके। ये डायपर यूनिसेक्स पुल-अप स्टाइल में हर साइज में उपलब्ध हैं और दिखने-सोचने में बिल्कुल सामान्य अंडरवियर जैसे हैं।
लॉन्च पर ट्यूलिप्स के डायरेक्टर राहुल जैन ने कहा:
“आजकल की लाइफस्टाइल से ज्यादातर सीनियर सिटीज़न्स को ब्लैडर कंट्रोल की समस्या होती है, जिससे बार-बार पेशाब जाने की दिक्कत (यूरिनरी इनकॉन्टिनेंस) बढ़ रही है। डायबिटीज़, प्रोस्टेट की दिक्कत, बार-बार यूटीआई या महिलाओं में मेनोपॉज़ जैसी समस्याएँ इसे और गंभीर बनाती हैं। हमारे सर्वे में कई बुजुर्गों ने माना कि एडल्ट डायपर का इस्तेमाल ‘डिपेंडेंसी’ जैसा लगता है, इसलिए लोग इस पर बात करने से भी कतराते हैं। इसी वजह से भारत में इसका मार्केट अभी सिर्फ 2% तक सीमित है।
बोमन ईरानी ने अपनी खुशी जताते हुए कहा:
“मैं ट्यूलिप्स के साथ जुड़कर बहुत खुश हूँ। उम्र का मतलब कभी भी रोक-टोक नहीं होना चाहिए। ट्यूलिप्स एडल्ट डायपर पैंट्स सीनियर सिटीज़न्स को आराम, आत्मनिर्भरता और आत्म-सम्मान के साथ जीने में मदद करेंगे।”
आज, 17 से ज़्यादा देशों में हर साल 6 करोड़ से अधिक ट्यूलिप्स प्रोडक्ट्स इस्तेमाल होते हैं, जो ग्राहकों के भरोसे को साबित करता है !