
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेल संरक्षा आयुक्त/ पश्चिम परिमंडल ई. श्रीनिवासन ने अपने जयपुर दौरे के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेल संरक्षा आयुक्त/ पश्चिम परिमंडल ई. श्रीनिवासन ने अपने जयपुर दौरे के दौरान सोमवार 29.09.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक अमिताभ, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) राजीव श्रीवास्तव तथा विभागाध्यक्षों एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
रेल संरक्षा आयुक्त के समक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे पर चल रही वो परियोजनाएं जो इस वर्ष ही कमीशन के लिए तैयार हो जाएंगी उनकी प्रस्तुति दी गई।
श्रीनिवासन ने उत्तर पश्चिम रेलवे पर चल रहे के सभी निर्माण कार्य के गुणवत्ता की प्रशंसा की तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करते रहने के निर्देश दिए।