ब्रेकिंग:

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : पुलिस विभाग के स्टॉल पर प्रदर्शित की गई “उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्य प्रणाली”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गौतमबुद्ध नगर : ग्रेटर नॉएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित हो रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में दूसरी बार उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने प्रतिभाग किया। विभाग के स्टॉल “दंड से न्याय की ओर “ थीम का समावेश देखने को मिला। इस मौके पर एसटीएफ, एटीएस, यूपी 112 सहित विभिन्न एजेंसियों से अपनी सेवाओं से नागरिकों को अवगत कराया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि उद्घाटन के बाद से ही पुलिस विभाग के स्टॉल पर भारी संख्या में नागरिकों विशेषकर उद्यमियों ने पहुंच कर योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। एटीएस और एसटीएफ द्वारा प्रदर्शित आधुनिक हथियारों को देखने के लिए लोगों विशेषकर युवाओं में काफी आतुरता और उत्सुकता रही। मीडिया सेल प्रभारी करुणा शंकर सिंह ने बताया कि स्टॉल पर एफएसएल, साइबर, यातायात, 1090, टेलीकॉम, एसडीआरएफ, जीआरपी और फायर विभाग ने प्रदर्शनी में हिस्सा लिया।

नुक्कड़ नाटक टीम ने अपने नाटकीय अंदाज से पुलिस की जनहित सेवाओं से जनता को जागरूक किया तथा पीएसी के बैंड ने सुरीली धुनों से समा बाँध कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया ।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कई मंत्रीगण और वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के स्टाल का भ्रमण करके बहुत प्रशंसा की गई ।

Loading...

Check Also

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा उत्सव 2025 में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार 26 सितंबर को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com