
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : नवरात्रि के मौके पर मातारानी के आगमन से ही पूरा माहौल रंगबिरंगा और सकारात्मक हो जाता है। इसी प्रकार कलाकारों की भी इस मौके से जुड़ी खूबसूरत यादें ताज़ा हो जाती हैं। दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी में दिव्या का किरदार निभा रहीं मेघा रे और प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी में घेवर के रूप में नज़र आ रहीं गौरी शेलगांवकर, दोनों ने अपनी नवरात्रि से जुड़ी यादों को साझा किया।
दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी शो में दिव्या की मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री मेघा रे ने कहा,”दुर्गा पूजा हमेशा से मेरे लिए बहुत खास रही है। बचपन में मेरा परिवार और मैं पंडालों में जाया करते थे और वहाँ मिलने वाले स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते थे। बड़ी-बड़ी दुर्गा माँ की प्रतिमा देखना हमेशा अद्भुत अनुभव होता था। आज भी जब मौका मिलता है तो मैं कम से कम एक दिन अपनी माँ के साथ दुर्गा पंडाल ज़रूर जाती हूँ। ”
प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी शो में घेवर की भूमिका निभा रही अभिनेत्री गौरी शेलगांवकर ने अपनी यादें साझा करते हुए कहा, “नवरात्रि मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि मेरे होमटाउन नागपुर में हमारे घर पर हमेशा देवी की कलश स्थापना की जाती है और उसकी तैयारियों में हिस्सा लेना बड़ा आनंददायक होता है। ”
दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी दिव्या की रहस्यमयी यात्रा को दर्शाता है, जिसमें प्रेम से मिलने के बाद उसका जीवन प्यार, राज़ और अप्रत्याशित मोड़ों से भर जाता है। वहीं प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी घेवर की कहानी है, जो राजस्थान के एक छोटे से गाँव की चंचल और स्वतंत्र स्वभाव की लड़की है।
देखना न भूलें दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी रात 8:30 बजे, प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी, रात 9:00 बजे, सिर्फ सन नियो पर।