ब्रेकिंग:

बीबीएयू में आधुनिक व्याख्यान कक्ष परिसर का शिलान्यास: शिक्षा व नवाचार को मिलेगा नया आयाम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार 24 सितंबर को विश्वविद्यालय परिसर में बनने वाले व्याख्यान कक्ष परिसर की आधारशिला रखी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना और विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर केंद्र लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर हिमांशु पाण्डेय एवं बीबीएयू कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह उपस्थित रहे। बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ मुख्य अतिथि खन्ना एवं कुलपति द्वारा शिलान्यास समारोह के पत्थर का लोकार्पण किया गया। मंच संचालन का कार्य डॉ. लता बाजपेयी सिंह द्वारा किया गया।

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में निर्मित होने वाला नया व्याख्यान कक्ष विद्यार्थियों के लिए एक अवसर के समान है, क्योंकि यह उनके शैक्षणिक, बौद्धिक और व्यावसायिक विकास को नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा के बिना समग्र विकास की परिकल्पना संभव नहीं है, क्योंकि शिक्षा ही वह आधार है जो न केवल ज्ञान प्रदान करती है, बल्कि मानवता से जोड़ते हुए किसी व्यक्ति को वास्तविक अर्थों में ‘मनुष्य’ बनाती है। उन्होंने आगे कहा कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की विद्वत्ता और विचारधारा का गुणगान आज संपूर्ण विश्व करता है।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने अपने विचार रखते हुये कहा कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में निर्मित होने वाला नया व्याख्यान कक्ष परिसर न केवल यहाँ की शैक्षणिक गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाएगा, बल्कि विश्वविद्यालय के समग्र विकास की गति को भी तीव्र करेगा। उन्होंने बताया कि बीबीएयू ने NAAC मूल्यांकन में A++ एवं  NIRF रैंकिंग में भी उल्लेखनीय स्थान हासिल किया है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों का विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल होना, शोध एवं नवाचार तथा समाज से जुड़े कार्यक्रम संस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पहचान प्रदान करते हैं।

केंद्र लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर हिमांशु पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्तावित व्याख्यान कक्ष परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। यह तीन तल का भवन होगा, जिसमें प्रत्येक तल पर चार क्लासरूम एवं आठ फैकल्टी कक्ष निर्मित किए जाएंगे। भवन में दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। साथ ही इसमें ग्रीन फीचर्स सम्मिलित किए जाएंगे, विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट भी स्थापित की जाएँगी।

अंत में डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समस्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, अधिकारीगण, शिक्षकगण एवं शोधार्थी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

बीबीएयू में हिन्दी पखवाड़ा उत्सव 2025 पर ‘कार्यालयीन कार्य में हिन्दी का प्रयोग’ विषय पर कार्यशाला आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार 23 सितंबर को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com